ओडिशा में 1,366 एम्बुलेंस संचालित: स्वास्थ्य मंत्री

  • Dec 08, 2025
Khabar East:1366-Ambulances-Operational-In-Odisha-Health-Minister
भुवनेश्वर,08 दिसंबरः

ओडिशा में वर्तमान में 1,366 एम्बुलेंस संचालित हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने सोमवार को राज्य विधानसभा में दी।

भद्रक के विधायक सितांसु शेखर महापात्र के प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री महालिग ने बताया कि कुल एम्बुलेंसों में से 860 '108 इमरजेंसी मेडिकल एम्बुलेंस सर्विस' (EMAS) की गाड़ियां हैं, 500 '108 जननी एक्सप्रेस' वाहन हैं और 6 बोट एम्बुलेंस हैं। ये सभी वाहन इंटीग्रेटेड पेशेंट ट्रांसपोर्ट एंड हेल्थ हेल्पलाइन सर्विस (IPTHHS) फेज-II के तहत संचालित हो रहे हैं।

 मंत्री ने आगे बताया कि प्रस्ताव आमंत्रण (RFP) के प्रावधानों के अनुसार विभिन्न जिलों में 421 एम्बुलेंसों के प्रतिस्थापन की प्रक्रिया जारी है ताकि रोगियों को समय पर और कुशलतापूर्वक परिवहन सुनिश्चित किया जा सके।

 उन्होंने यह भी कहा कि एसओपी और आरएफपी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी एम्बुलेंसों की नियमित रूप से सर्विसिंग, रखरखाव और समयसीमा के भीतर मरम्मत की जाती है तथा उन्हें साफ-सुथरा रखा जाता है। इन सभी सेवाओं का प्रबंधन IPTHHS फेज-II परियोजना के तहत अनुबंधित सेवा प्रदाता एजेंसियों द्वारा किया जाता है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: