1.54 लाख प्रवासी श्रमिक और कामगारों को जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से मिली नौकरी

  • Jun 19, 2020
Khabar East:154-lakh-migrant-workers-and-workers-get-jobs-through-District-Industries-Center
पटना,19 जूनः

अब आप ऑनलाइन भी बिहार खादी के उत्पाद की खरीदारी कर सकते हैं। बिहार खादी को राष्ट्रीय के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार भी मिले, इसके लिए बिहार खादी नाम से गुरुवार को एक ई-कॉमर्स पोर्टल लांच किया गया। पोर्टल की शुरुआत के बाद उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि कोरोना संकट के कारण ऑनलाइन खरीदारी बढ़ रही है। दूसरे देश और दूसरे राज्यों के लोगों के बीच भी बिहार खादी की लोकप्रियता बढ़ी है, लेकिन खादी उत्पाद उन स्थानों पर आसानी से उपलब्ध नहीं होने के कारण वे इसकी खरीदारी नहीं कर पाते हैं। अब ऑनलाइन स्टोर खुल जाने से जहां बिहार खादी को अंतरराष्ट्रीय बाजार मिल जाएगा, वहीं इसे पंसद करने वालों को खादी उत्पाद। कहा- राज्य के 38 जिलों में बाहर से आए श्रमिक व कामगारों को जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से 1,54,068 लोगों को नौकरी उपलब्ध करवाई गई है। राज्य सरकार ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को बिहार खादी व खादी मॉल का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सरकार के इस निर्णय से बिहार खादी के प्रचार-प्रसार व ब्रांडिंग में मदद मिलेगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: