बिहार में कहर बरपा रहा डेंगू, जांच में पाए गए 245 नए मरीज

  • Oct 14, 2018
Khabar East:245-new-patients-found-in-Bihar-dengue-in-Bihar
पटना,14 अक्टूबरः

बिहार में डेंगू का सितम लगातार जारी है। पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में अबतक 245 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। साथ ही सीवान से 40 सैम्पल जांच के लिए लाये गये हैं। पीएमसीएच में अकेले एक दिन में डेंगू के 40 सैम्पल जमा हुए हैं। जबकि इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है। पटना समेत अन्य जिलों में भी डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पटना में डेंगू से एक चिकित्सक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक फोर्ड हॉस्पीटल के डॉक्टर विजय कुमार की मौत डेंगू से हुई। वो 4 अक्टूबर से ही अस्पताल में भर्ती थे और लगातार गिरते प्लेटलेट्स की वजह से उनकी मौत हो गई। उनके मौत की पुष्टि अस्पताल ने कर दी है। पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब में भी डेंगू के 245 मरीज मिले हैं। इन मरीजों में पटना के अलावा सीवान, लखीसराय, सारण और औरंगाबाद जिलों के मरीज शामिल हैं। पीएमसीएच के अलावा डेंगू के मरीज पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान (आइजीआइएमएस) में भी भर्ती किए गए हैं और मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है। दोनों अस्पतालों के डॉक्टर्स मरीजों की जांच और इलाज करने के अलावा लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील कर रहे हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा त्योहार के सीजन में बाहर से आने वाले लोगों की वजह से भी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: