ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3405 नए केस, 42 मरीजों की मौत

  • Jun 15, 2021
Khabar East:3405-new-cases-of-corona-in-last-24-hours-in-Odisha-42-patients-died
भुवनेश्वर,12 जून:

पिछले 24 घंटों में ओडिशा में कोरोना के 3405 नए केस सामने आए हैं। नए केस सामने आने के बाद कुल मामला बढ़कर 859526 हो गया है। फिलहाल राज्य में 51104 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 8182 मरीज ठीक हुए और 42 मरीजों की मौत हुई है।

30 जिलों से रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से 1942 विभिन्न संगरोध केंद्रों से पाए गए हैं और बाकी 1463 स्थानीय मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

30 ज़िलों से आई रिपोर्ट में सबसे ज्यादा खुर्धा जिले में 500 केस पाए गए हैं। उसके बाद कटक से 230, बालेश्वर से 296, अंगुल से 183, बरगड से 66, भद्रक से 179 और बलांगीर से 18 मामले सामने आए।

बौध से 59, देवगढ़ से 23, ढेंकानाल से 54, गजपति से 58, गंजाम से 36, जगतसिंहपुर से 129, जाजपुर से 391, झारसुगुड़ा से 09, कलाहांडी से 54, कंधमाल से 55, केंद्रापड़ा से 73, केंद्रुझर से 89, कोरापुट से 63, मालकानगिरी से 72, मयूरभंज से 187, नवरंगपुर से 83, नयागढ़ से 97, नुआपड़ा से 28, पुरी से 141, रायगडा से 45, संबलपुर से 38, सोनपुर से 25 और सुंदरगढ़ से 48। इसी तरह स्टेट पूल से 76 मरीजों की पहचान की गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: