दो बार विधायक व सांसद रहे चुके साहू, 80 साल की उम्र में कर रहें पीएचडी की पढ़ाई

  • Jan 11, 2019
Khabar East:80-year-old-former-parliamentarian-and-ex-MLA-Narayan-Sahu-is-pursuing-his-PhD
भुवनेश्वर, 11 जनवरी:

80 वर्ष की उम्र में लोग रिटायरमेंट लेकर घर में आराम करते हैं वहीं उस उम्र में ओडिशा में पलाहारा से दो बार विधायक एवं 1980 में देवगढ़ से सांसद चुने गए नारायण साहू ने आगे की जिंदगी को विद्यार्थी के रुप में बिताना पसंद किया। 80 साल की उम्र में नारायण साहू ने भ्रष्ट राजनीति को अलविदा कह चुके हैं और अपनी पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं। साहु उत्कल यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं और वह इसके लिए लिए यूनिवर्सिटी के पांच नम्बर होस्टल रुम नम्बर 24 में में रह रहे हैं।

बता दें साहु ने अपना पोस्ट ग्रेजुएशन 2011 में कंप्लीट किया था. वहीं उन्होंने एमफिल की पढ़ाई 2012-13 में पूरी की। जिसके बाद 2016 में उन्होंने पीएचडी करने का फैसला लिया और पढ़ाई शुरु कर दी। पीएचडी की पढ़ाई करने के लिए साहु ने घर में रहने के बजाय हॉस्टल में रहने का फैसला लिया और यहीं रहकर अपनी पढ़ाई करने लगे। साहु जिस हॉस्टल में रहते हैं वहां उनके पास एक छोटा बेड, मच्छरदानी और एक टेबल है, जिस पर किताबों का ढ़ेर लगा हुआ है।

साहू ढेंकनाल रहने वाले हैं उनकी चार बेटियां और दो बेटे हैं, जिनमें से उनकी बड़ी बेटी की शादी कांग्रेस के दिग्गज नेता लालतेंदु मोहापात्रा से हुई। वहीं उनकी पोती बीजेपी की सदस्य हैं साहु का उनके गांव में एक मकान है, जिसमें उनका परिवार रहता है और वह घर से दूर हॉस्टल में रहकर अपना सपना पूरा कर रहे हैं

बता दें साहु पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के काफी बड़े प्रशंसक हैं पलाहारा से दो बार विधायक और देवगढ़ से सांसद रहने के बाद राजनीति में विचारधारा की कमी और बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण उन्होंने 1984 में राजनीति छोड़ दी और पढ़ाई में लग गए

 

Author Image

Khabar East

  • Tags: