डेंगू के मरीज की संख्या में बढ़ोतरी, मासूम की मौत

  • Aug 01, 2018
Khabar East:9-years-old-child-dead-due-to-deadly-dengue
रायपुर, 01 अगस्त:

राज्य के कई इलाको में भारी बारिस के कारण डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच खुर्सीपार निवासी आनंद साहू के बेटे साई कुमार को पिछले दिनों सिर दर्द की परेशानी से चंदूलाल चंद्राकार अस्पताल में भर्ती किया गया।

वहां से उसे सेक्टर-9 अस्पताल रेफर कर दिया गया था। बच्चे के रक्त में प्लेटलेट्स की काफी कमी हो गई थी। सोमवार की रात करीब 10 .30 बजे उसे 100 एमएल प्लेटलेट्स चढ़ाया गया था, लेकिन करीब ढाई बजे उसकी सासें थम गईं।

जिला मलेरिया उन्मूलन अधिकारी डॉ. एसके मंडल ने डेंगू के लक्षण को देखते हुए बच्चे के खून का सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजा गया था। रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन पूरी आशंका है कि बच्चे की मौत डेंगू से ही हुई है। गौरतलब है कि भिलाई के अस्पतालों में रोजाना 10 से 12 डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: