बेगूसराय से एके-47 रायफल बरामद, चार अपराधी गिरफ्तार

  • Oct 23, 2018
Khabar East:AK-47-rifle-recovered-from-Begusarai-arrested-four-criminals
बेगूसराय,23 अक्टूबरः

बिहार के बेगूसराय में एके-47 के साथ चार हथियार तस्‍करों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तस्‍कर नक्‍सलियों की मदद से इस एके-47 रायफल को बेचने की फिराक में थे। मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय निवासी दिलीप सिंह नक्सलियों के हाथों एके-47 बेचने की कोशिश कर रहे थे। जिसकी भनक एसटीएफ की टीम को लग गई। इसके बाद नक्‍सली बनकर पहुंची एसटीएफ की टीम ने एके-47 रायफल को लेकर बात की और मौका मिलते ही दिलीप सिंह सहित अन्‍य को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस और एसटीएफ की टीम जिले में अन्‍य जगहों पर छापेमारी कर रही है। हाल के दिनों में ये पहला मौका नहीं है जब बिहार से एके-47 रायफल मिली हो। इससे पहले मुंगेर से पुलिस को छापेमारी में एके-47 रायफल की बड़ी खेप मिली थी। इस खेप के बाद हथियार के नक्सल और उग्रवाद समेत आतंकी हमलों को लेकर कनेक्शऩ की भी खबरें सामने आई थी। फिलहाल मुंगेर के मामले की पड़ताल एनआईए कर रही है। इस बीच बेगूसराय में मिले इस एके-47 रायफल से फिर से कई सवाल खड़े होने लगे है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: