अम्फान से तबाही के बाद सेना उतरते ही काम में आई तेजी

  • May 24, 2020
Khabar East:After-the-devastation-from-Amfan-the-army-gained-speed-as-soon-as-it-landed
कोलकाता,24 मईः

 राज्य सरकार की मांग पर अम्फान तूफान से तहस-नहस हुए कोलकाता समेत अन्य क्षेत्रों की स्थिति सुधारने के लिए सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। सेना के मोर्चा संभालते ही तेज गति से काम हो रहा है। सेना के जवानों ने सबसे पहले दक्षिण कोलकाता के सदर्न एवेन्यू, टालीगंज, बालीगंज, कसबा आदि क्षेत्रों में काम करना शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैकड़ों जवान तेज गति से रास्तों पर गिरे पेड़ों को हटा रहे हैं। जवान अपने औजारों के साथ-साथ सेना का जेसीबी वाहन भी लेकर आए थे। दक्षिण कोलकाता क्षेत्रों के साथ-साथ बेहला, न्यूटाउन-राजरहाट और डायमण्ड हार्बर आदि इलाकों में रास्तों पर गिरे पेड़ों को काटने और हटाने का काम सेना के जवान रविवार यानी की आज तक कर देंगे।गौरतलब हो अम्फान तूफान ने राज्य में भारी तबाही मचाई है। हर तरफ पेड़ गिरे हुए हैं।

 बीते कल निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम ने कहा था कि अभी भी 60 प्रतिशत काम बाकी है। निगम के साथ-साथ सरकारी विभागों में कर्मचारियों की कमी के कारण राहत कार्य धीमा चल रहा था, लेकिन भारतीय सेना के जवानों के उतरते ही काम के शीघ्र निपटारे की उम्मीद बंध गयी।

  अम्फान तूफान के चलते हर तरफ बिजली के खम्भे उखड़ गए हैं। बिजली सप्लाई कम्पनी सीईएससी की ओर से शनिवार को कहा गया कि उसने 85 प्रतिशत ग्राहकों यानी की लगभग 33 लाख के कनेक्शन फिर से जोड़ दिए हैं। सिर्फ 15 प्रतिशत ग्राहकों का काम बाकी है, जिसे दो-एक दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: