जहरीली हुई हिल स्टोशन की हवा, कई बीमारियों से ग्रसित लोग

  • Nov 07, 2018
Khabar East:Air-pollution-in-Jharkhan
रांची, 07 नवम्बर:

प्रदुषण के कारण हिल स्टेशन के नाम से जानी जाने वाला रांची की हवा भी जहरीली होती जा रही है। सेंट्रल फॉर एन्वॉयरोमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) ने सेंट्रल पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के हवाले से रांची के वायु प्रदूषण के बाबत जो रिपोर्ट जारी की है, वह चौकाने वाली है। ये रिपोर्ट बताती है कि रांची में प्रदूषित धूलकण (पीएम 10) निर्धारित मानक के डेढ़ से दो गुना तक बढ़ चुका है। वर्ष 2018 के पहले चार माह में यह औसत 140 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा है। जबकि राष्ट्रीय मानक 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है। रिपोर्ट यह भी कहती है कि पीएम 2.5 का स्तर भी निर्धारित मानक से अधिक रहा है। जिसके फलस्वरूप फेफड़े संबंधी, हृदय रोग, लंग कैंसर और स्ट्रोक जैसी जानलेवा बीमारियां तेजी से पनप रही हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: