किसान सुरक्षा भत्ता के लिए पहले अध्यादेश फिर होगी बातचीतः अक्षय कुमार

  • Nov 09, 2018
Khabar East:Akshay-Kumar-will-be-the-first-ordinance-for-farmers-security-allowance
भुवनेश्वर, 09 नवम्बरः

प्राइस, प्रेस्टिज एवं पेंशन को लेकर नवनिर्माण किसान संगठन का आंदोलन राज्यभर में जारी रहेगा। 12 नवम्बर से राज्य के सभी पंचायत दफ्तर और पुलिस थाना के समक्ष किसान धरना देने के साथ सत्याग्रह करेंगे। शुक्रवार को पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए नवनिर्माण किसान संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अक्षय कुमार ने उक्त जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुरक्षा भत्ता के लिए सरकार को पहले अध्यादेश लाना होगा और फिर बाद में मंत्री स्तर समिति के साथ बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 12 नवम्बर से राज्य के सभी पंचायत दफ्तर के समक्ष धरना दिया जाएगा। इसके बाद 15 नवम्बर को सभी पुलिस थाना के समक्ष धरना देने के साथ सत्याग्रह किया जाएगा। साथ ही आने वाले दिनों ने कानून आंदोलन की अवज्ञा की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि नेताओँ के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध किया जाएगा।

इसके अलावा किसानों की मांगों को लेकर राज्य सरकार की ओर से गठित की गई मंत्री स्तरीय समिति के साथ बातचीत करने पर अक्षय कुमार ने कई सर्त रखा है। उन्होंने कहा कि बातचीत से पहले राज्य में मौजूद 36 लाख किसानों के लिए 21 हजार 600 करोड़ रूपये की सुरक्षा भत्ता देने के लिए पहले अध्यादेश लाना जरूरी है। अध्यादेश के बाद ही सरकार से बातचीत करने का दावा अक्षय कुमार ने किया है।  

Author Image

Khabar East