मिड डे मील में गबन का आरोप, हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी से मांगी रिपोर्ट

  • Sep 16, 2022
Khabar East:Allegation-of-embezzlement-in-mid-day-meal-High-Court-seeks-report-from-District-Magistrate
कोलकाता, 16 सितंबरः

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना के एक स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील की चोरी का आरोप टीचर इंचार्ज पर लगा है। इस संबंध में कलकत्ता हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। 24 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई होनी है उसके पहले यह रिपोर्ट दाखिल की जानी है। न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली ने यह निर्देश दिया है। दरअसल स्कूल की शिक्षिका तृप्ति प्रमाणिक ने इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। उनके अधिवक्ता सुदीप घोष ने शुक्रवार को बताया कि 2017 में तबादले के बाद तृप्ति प्रमाणिक दक्षिण 24 परगना के कमरपोल एफपी स्कूल में शिक्षिका के तौर पर कार्य शुरू किया था। उस समय से लेकर आज तक टीचर इंचार्ज चंदन भंडारी ने कभी भी बच्चों को मिड-डे मील नहीं दिया।

  यहां तक कि वह रोज स्कूल भी नहीं आते और बच्चों को ठीक से पढ़ाया भी नहीं जाता है। वह किसी एक समय आते हैं और हाजिरी खाते में हस्ताक्षर कर चले जाते हैं। यह भी आरोप है कि ब्लॉक प्रशासन की ओर से स्कूल में छात्रों की मौजूदा संख्या से अधिक संख्या नोट की जाती है ताकि मिड डे मील के नाम पर आने वाली अधिक राशि ली जा सके। यहां तक कि जिला स्कूल शिक्षा पदाधिकारियों को भी इस बारे में जानकारी है लेकिन सभी लोग मिल बांटकर रुपये लेते हैं। इसी मामले में अब कलकत्ता हाईकोर्ट ने रिपोर्ट तलब की है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: