राज्यपाल जगदीप धनखड़ की बुलाई गई बैठक में नहीं पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी

  • Jan 17, 2020
Khabar East:CM-Mamata-Banerjee-did-not-reach-the-meeting-called-by-Governor-Jandeep-Dhankar
कोलकाता,17 जनवरीः

राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने दूसरे कार्यक्रम के चलते नहीं पहुंची। शुक्रवार यानी का आज मुख्यमंत्री की राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ राजभवन में बैठक होने वाली थी। बैठक में एससी-एसटी विधेयक समेत कई मुद्दो पर चर्चा होनी थी। राज्यपाल और ममता बनर्जी की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से शुक्रवार को बताया गया कि दूसरे कार्यक्रम के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्यपाल द्वारा बुलाई गई बैठक में नहीं पहुंच पायेंगी।गत 13 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ट्वीटर पर टैग करते हुए राज्यपाल ने कहा था कि 17 जनवरी को राजभवन में दोपहर 12 बजे विधानसभा के सभी पार्टियों को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है। एससी-एसटी विधेयक को लेकर यह बैठक करने की जानकारी उन्होंने दी थी। उल्लेखनीय है कि इसके पहले विश्विद्यालयों की गंभीर स्थितिपर राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा बुलाई गई बैठक में कोई भी कुलपति नहीं पहुंचा था। बीते सोमवार को राज्यपाल ने उक्त बैठक बुलाई थी। इस बैठक में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को बुलाया था। उधर विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का दावा है कि राज्यपाल द्वारा बैठक के लिए भेजी गई चिठ्ठी बगैर किसी प्रोटोकाॅल के भेजी गई थी। राज्यपाल कुलपतियों को तलब कर सकते हैं। किन्तु राज्यपाल द्वारा भेजी गई चिठ्ठी राज्य शिक्षा विभाग के माध्यम से आनी चाहिए। कुलपतियों का आरोप है कि उन्हें जो चिठ्ठी मिली वह शिक्षा विभाग के माध्यम से नहीं मिली। इसी कारण वे बैठक में शामिल नहीं हुए।

Author Image

Khabar East

  • Tags: