सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर से नहीं, नंदीग्राम से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

  • Mar 05, 2021
Khabar East:CM-Mamata-Banerjee-will-not-contest-Bhawanipur-will-contest-Assembly-elections-from-Nandigram
कोलकाता,05 मार्चः

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को 291 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बड़ी खबर यह है कि सीएम ममता बनर्जी इस बार भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी। वह पहले की घोषणा के मुताबिक नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं जो कहती हूं वह करती हूं। हमने पहले ही घोषणा किया था कि मैं नंदीग्राम से चुनाव लड़ूंगी। उसी के मुताबिक नंदीग्राम से ही खड़ी हो रही हूं। मुख्यमंत्री के वर्तमान केंद्र भवानीपुर से राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय खड़े हो रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि इस बार भवानीपुर से नहीं खड़े हो पाने से आगे अवसर मिलेगा तो लड़ूंगी। यहां से हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय उम्मीदवार होंगे।गौरतलब हो कि हर बार के ही तरह इस बार भी टीएमसी ने शुक्रवार को ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने आवास कालीघाट में चुनाव समिति की बैठक की। बैठक के बाद 291 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। टीएमसी अपने सहयोगियों के लिए तीन सीटें छोड़ी हैं। इस बार टीएमसी ने 50 महिलाओं, 42 मुस्लिमों, 79 एससी उम्मीदवार औक 17 एसटी उम्मीदवार को टिकट दिया है। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के 291 उम्मीदवारों में से करीब 100 की उम्र 50 के नीचे है। इसके साथ ही इस बार कई नेताओं का टिकट काटा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के कई विश्वासी नेताओं को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। हालांकि सत्ता में आने के बाद विधान परिषद का गठन करेंगे। इस बार विशेष कर महिलाओं को अवसर दिया गया है।

 उल्लेखनीय है कि साल 2011 में ममता बनर्जी लेफ्ट को हरा कर सत्ता में आयी थीं और तीसरी बार वह मुख्यमंत्री पद के लिए मैदान में हैं। हालांकि इस चुनाव में टीएमसी का बीजेपी से काटे की टक्कर है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: