मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री के बयान में भिन्नता, चक्रवात में हुई दर्जनों की मौत

  • Oct 13, 2018
Khabar East:CM-Naveen-admits-Gajapati-landslide-Minister-Surya-Patro-says-no
भुवनेश्वर, 13 अक्टूबर:

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तितली चक्रवात की चपेट में आने से दर्जन से अधिक व्यक्तियों की मौत को स्वीकार किया, वहीं पटनायक की कैबिनेट में मंत्री सूर्य नारायण पात्र ने चक्रवात में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने से साफ इनकार किया था।

पटनायक ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं तूफानी चक्रवात की चपेट में आने वाले लोगों के लिए संवेदना प्रकट करता हूं। हमारे पास इस संबंध में अभी पूरी खबर नहीं मिली है।

हालांकि, तितली तूफान के कारण लोगों की मौत के संबंध में पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर खाद्य मंत्री सूर्य नारायण पात्र ने किसी भी व्यक्ति के हताहत होने से साफ इनकार किया था। पात्र ने कहा कि मैं लगातार बाढ़ प्रभावित जिले के उप कलेक्टर से बातचीत कर रहा हूं, उप कलेक्टर ने साफ साफ कहा कि किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

 

Author Image

Khabar East

  • Tags: