आजादी की 72वीं वर्षगांठ पर सीएम पटनायक ने राज्यवासियों को दी बधाई

  • Aug 15, 2018
Khabar East:CM-Patnaik-wishes-odisha-people-on-72st-anniversary-of-independence
भुवनेश्वर, 15 अगस्तः

आज देश आजादी की 72वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने समग्र राज्यवासियों को बधाई दी है। सोशल साइट ट्विटर पर ट्विट करते हुए सीएम पटनायक ने यह बधाई दी है। उन्होंने आगे लिखा कि इस पवित्र दिवस के अवसर पर हमारे महापुरूषों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए हमें शांति और एकता के साथ आगे बढ़ना है।

दूसरी ओर राजधानी भुवनेश्वर के गांधी मार्ग पर राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने समग्र राज्यवासियों को संबोधित किया। लगातार बारिश होने की वजह से स्कूली बच्चों को पैरेड में हिस्सा नहीं लेने के लिए राज्य सरकार की ओर से फरमान जारी किया गया था।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री कैपिटल अस्पताल से बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत ओडिशा के 70 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। इस योजना में शामिल प्रति परिवार को इलाज के लिए सालाना 5 लाख रूपये और महिलाओं को अतिरिक्त 2 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।

इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, स्वास्थ्य मंत्री प्रताप जेना समेत कई नेता व मंत्रियों ने देशवासियों को बधाई दी है।

Author Image

Khabar East