ओडिशा में आगामी नौ दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच की मेजबानी की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री मोहन चरण मझी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आयोजन को भव्य और त्रुटिरहित बनाने के लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कटक के बारबाटी स्टेडियम में होने वाला यह मैच ओडिशा की अंतरराष्ट्रीय आयोजन क्षमता को प्रदर्शित करने का अवसर है। बारबाटी स्टेडियम पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर चुका है।
मुख्यमंत्री माझी ने आज लोक सेवा भवन में बैठक कर भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) और राज्य प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोजन को बेदाग तरीके से सम्पन्न किया जाए ताकि ओडिशा की साख बनी रहे।
माझी ने कहा कि क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है, और यह मैच देश-विदेश की निगाहों में रहेगा। इसलिए सभी को अलर्ट रहकर समन्वय के साथ कार्य करना होगा ताकि आयोजन पूरी तरह सफल हो सके।
बैठक में ओसीए सचिव संजय बेहरा ने टिकट बिक्री, दर्शक सुविधाएं, लाइटिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, अग्नि सुरक्षा, पार्किंग और ट्रैफिक प्रबंधन सहित सभी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली ब्लास्ट की घटना का उल्लेख करते हुए मैच के दौरान अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और दर्शकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, उन्होंने विकलांग या अन्य कठिनाइयों से जूझ रहे लोगों के लिए “ग्रीन कॉरिडोर” की उचित व्यवस्था करने पर बल दिया। भीड़ नियंत्रण, टिकट बिक्री और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को भी सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया ताकि कार्यक्रम में कोई व्यवधान न आए।
बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक स्टैंड की क्षमता के अनुसार ही दर्शकों की बैठने की व्यवस्था की जाएगी। निरंतर बिजली आपूर्ति के लिए अतिरिक्त जनरेटर लगाए जाएंगे और एक नया सॉफ्टवेयर सिस्टम इंस्टॉल किया जाएगा, जिससे किसी एक जनरेटर के फेल होने पर दूसरा स्वतः सक्रिय हो जाएगा और रोशनी में कोई बाधा नहीं आएगी।
बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रकाश मिश्रा, खेल एवं युवा मंत्री सूर्यवंशी सूरज, अंगुल विधायक एवं ओसीए सदस्य प्रताप चंद्र प्रधान, मुख्य सचिव मनोज आहूजा, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक वाई.बी. खुरानिया, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सास्वत मिश्रा, ओसीए अध्यक्ष पंकज लोचन मोहंती और सचिव संजय बेहरा उपस्थित थे।
इसके साथ ही विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, सचिव, कटक-भुवनेश्वर पुलिस आयुक्त, कटक कलेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे, जिन्होंने मैच से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा की।