गणतंत्र दिवस पर बोले सीएम सोरेन- सरकार सभी वर्ग के विकास को प्रतिबद्ध

  • Jan 26, 2023
Khabar East:CM-Soren-said-on-Republic-Day---Government-committed-to-the-development-of-all-classes
दुमका,26 जनवरीः

 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज दुमका के पुलिस लाइन मैदान में राष्ट्रीय ध्वजारोहन किया और मिली-जुली परेड की सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की विकास, कल्याण और संस्कृति आधारित 10 झांकियां भी निकाली गई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्थिर, विकसित और समृद्ध झारखण्ड के निर्माण के लिए मिलजुल कर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि झारखंड भी क्षेत्र में निरंतर विकास कर रहा हैं। सरकार सभी वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि सरकार अपने सभी वादे पूरे कर रही है। राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गई है। अब राज्य सरकार के कर्मियों के चेहरे पर मुस्कान है और वे अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं। हमारी सरकार ने 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय व्यक्ति को परिभाषित करने और सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के लिए तय आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से संबंधित दोनों विधेयकों को झारखंड विधान सभा से पारित कराया है।

  सीएम सोरेन ने कह कि हमारी सरकार संविधान की मूल भावना के अनुरूप गरीबों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए विशेष रूप से प्रयास कर रही है। राज्य सरकार ने हरा राशन कार्ड, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानों आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, छात्रवृत्ति योजना, सर्वजन पेंशन योजना जैसी कई लोक कल्याकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों तथा जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: