छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर, टूटा 10 साल का रिकार्ड

  • Dec 31, 2018
Khabar East:Clod-break-10-years-record-in-Chhattisgarh
रायपुर, 31 दिसम्बर:

छत्तीसगढ़ में शीतलहर के कारण बढ़ती ठंड ने पिछले 10 सालो का रिकार्ड को पार कर गया है। कंपकंपा देने वाली ठंड के चलते पूरा प्रदेश इन दिनों ठिठुर रहा है। आलम यह कि राजधानी रायपुर में ठंड का दस साल पुराना रिकार्ड टूट गया और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री तक जा लुढ़का। वैसे रायपुर में औसत न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेलिसयस रहता है। इसके पहले सन 2014 की दिसंबर में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था।

प्रदेश में सबसे अधिक ठंड अंबिकापुर में है। बस्तर के ग्रामीण इलाकों में पारा 5 डिग्री तक गिर गया है। हाड़ कंपा रहे जाड़े से बचने के लिए दिन में भी अलाव जल रहे हैं। लोग बिना गर्म कपड़ों के घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: