बिहार में बिजली कंपनियों ने दिया रेट बढ़ाने का प्रस्ताव, एक अप्रैल से लग सकता करंट का झटका

  • Mar 06, 2021
Khabar East:Electricity-companies-in-Bihar-have-proposed-to-increase-the-rate-the-shock-of-current-may-come-from-April-1
पटना,06 मार्चः

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के कारण पहले से ही परेशान जनता को अब बिजली विभाग भी झटका देने की तैयारी में है। बिहार में एक अप्रैल से बिजली महंगी हो सकती है। बिजली कंपनियों ने दाम में बढ़ोतरी के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अगर बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग इसे स्वीकार कर लेता है तो उपभोक्ताओं को एक अप्रैल से बढ़े हुए रेट पर बिल चुकाना होगा। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नॉर्थ और साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिजली की दर में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। वहीं फिक्स चार्ज को बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा गया है। हालांकि इस पर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। अगर बिजली कंपनियों के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया जाता है तो पहले से महंगाई की मार झेल रही बिहार की जनता पर बढ़े बिजली बिल का बोझ लद जाएगा।

 बिहार की दोनों विद्युत वितरण कंपनियों ने आयोग को बताया है कि हमारा वास्तविक घाटा करीब 30 प्रतिशत से अधिक है। घाटे की भरपाई के लिए कंपनियों ने बिजली बिल और फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी को उपाय बताया है। राज्य में फिलहाल स्मार्ट या प्रीपेड मीटर के सिंगल फेज का किराया 50 रुपए है, कंपनी इसे 90 रुपए करना चाहती है। वहीं थ्री फेज का किराया 100 रुपए है, जिसे 120 करने का प्रस्ताव रखा गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: