राजधानी में नालों से हटाया जा रहा अतिक्रमण, पक्के मकानों को तोड़ने की कवायद शुरू

  • Nov 13, 2019
Khabar East:Encroachment-being-removed-from-drains-in-the-capital-drill-started-to-demolish-pucca-houses
पटना,13 नवंबरः

राजधानी पटना के सभी नालों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। डीएम और कमिश्नर की मौजूदगी में खेमनीचक इलाके में अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत की गई।  नालों के ऊपर बने मकानों को भी तोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। बादशाही नाले के ऊपर से भी अतिक्रमण हटाने के लिए टीम सुबह से ही कार्रवाई कर रही है। बादशाही नाले पर करीब 84 घर बने हैं, जिन्हें तोड़ने का आदेश निर्गत किया गया था। बड़े नालों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान दो चरणों में चलाया जा रहा है। पहला चरण बुधवार से शुरू हुआ है जो 20 नवंबर तक चलाया जाएगा।  वहीं दूसरा चरण 29 और 30 नवंबर को चलाया जाएगा।  नालों से अतिक्रमण हटाने के लिए कुल 6 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें 3 टीम को अंचल-सदर पटना, 2 टीम को अंचल-संपतचक और 1 टीम को अंचल-फुलवारीशरीफ में लगाया गया है। नाले पर मकान तोड़े जाने के संबंध में पटना के कमिश्नर आर एल चोंगथू ने कहा कि कार्रवाई शुरू हो गई है और लोगों से सकारात्मक सहयोग की उम्मीद है।  उन्होंने कहा कि राजधानी में अतिक्रमण से बुहत ही बुरे हालात हैं। शहर से अतिक्रमण हटाना बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।

Author Image

Khabar East

  • Tags: