इंजीनियरों ने असंभव को किया संभव, बिना ईंट तोड़े तीन मंजिला इमारत को तीन फिट ऊपर उठाया

  • May 12, 2018
Khabar East:Engineers-made-impossible-to-do-so-without-breaking-brick-three-floor-building-raised-three-fits
भुवनेश्वर, 12 मईः

आधुनिक युग में इंजीनियरिंग तकनीकों की तारीफ जितनी भी की जाए वह कम है। इंजीनियरिंग तकनीकों से हर असंभव चीजों को संभव कर दिया जाता है। इसका एक मिसाल राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में दिखने को मिला है। एक तीन मंजिला इमारत के एक भी ईंट को बिना तोड़े उसे तीन फिट ऊपर उठा कर इंजीनियरों ने असंभव को संभव कर दिखाया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी भुवनेश्वर जयदेव बिहार के निवासी बसंत कुमार मिश्र 15 साल पहले अपनी एक तीन मंजिला  इमारत का निर्माण किया था। समय के अनुसार सड़क एवं ड्रेन निर्माण के लिए उनकी घर की निचली मंजिल भूमि की ऊंचाई से ढ़ाई फिट निचे थी। बसंत की तीन मंजिला इमारत ज्यादा गड्ढे में रहने की वजह से बारिश का पानी एवं बाहार का पानी उनके घर में प्रवेश कर रहा था। जिसके लिए उन्हें अपने घर को सड़क एवं ड्रेन की ऊंचाई के बराबर लाना जरूरी था।

बसंत ने बताया कि घर को 200 वर्ग फिट उपर उठाने के लिए 200 जैग का इस्तेमाल किया गया है। इस काम के लिए बिहार से श्रमिकों को नियोजित किया गया। 1200 टन वजन की इस इमारत को जैग के जरिए 3 फिट की ऊंचाई तक उठाया गया है। बसंत ने कहा कि इस काम के लिए कुल 10 लाख रूपये खर्च किए गए हैं। बता दें कि यह काम राज्य में पहली बार हुआ है।

 

Author Image

Khabar East