पूर्व आईपीएस भरत सिंह मरावी कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

  • Oct 22, 2018
Khabar East:Former-IPS-Bharat-Singh-may-be-included-in-Maravi-Congress
रायपुर,22 अक्टूबरः

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार पूर्व आईएएस व आईपीएस भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। इसके तहत ही पूर्व आईपीएस भरत सिंह मरावी कांग्रेस में प्रवेश कर सकते हैं। मरावी भाजपा से कोरबा की पाली-तानाखार सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन भाजपा ने इस सीट से हाल ही कांग्रेस से भाजपा में आए रामदयाल उइके को टिकट दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सम्मेलन के भरत सिंह मरावी कांग्रेस प्रवेश कर सकते हैं। बताते हैं कि प्रवेश की प्रक्रिया के लिए मरावी रायपुर पहुंच चुके हैं।

 गौरतलब है कि इससे पहले आईएएस ओपी चौधरी ने इस्तीफा देकर भाजपा में प्रवेश किया था। ओपी चौधरी को भाजपा ने खरसिया विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा करीब दर्जनभर पूर्व आईएएस व आईपीएस ने भाजपा और कांग्रेस का दामन इस विधानसभा चुनाव में थामा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: