सवर्णों के लिए आरक्षण पर सरकार की तारीफ और विरोधियो पर निशाना

  • Jan 10, 2019
Khabar East:Governments-praise-on-reservation-for-the-upper-castes-and-the-target-of-protest
रांची,10 जनवरीः

झारखंड के हजारीबाग में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए भाजयुमो के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। हजारीबाग के सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बड़कागांव हाई स्कूल मैदान में गुरूवार से केरेडारी और बड़कागांव प्रखंड के खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। क्रिकेट टूर्नामेंट में दोनों प्रखंड से 30 टीम हिस्सा ले रही हैं और यह टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच 12 ओवर के होंगे और प्रत्येक दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। बता दें कि यह टूर्नामेंट 15 दिनों तक चलेगा। जिसका शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने किया। मंत्री जयंत सिन्हा उद्घाटन के मौके पर खुद से मैदान में जमकर बल्ला घुमाया और गेंद को बाउंड्री तक भी पहुंचाया। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण व खिलाड़ियों को खेल के ही अंदाज में संबोधित करते हुए उन्होंने खिलाड़ियों को मुकाम हासिल करने के लिए कई टिप्स दिए। साथ ही साथ उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा लाए सवर्णों के लिए आरक्षण पर भी अपने सरकार की जमकर तारीफ की और विरोधियो पर निशाना साधा। मंत्री जयंत सिन्हा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि क्रिकेट की तरह हमारे कप्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और जब स्लॉग ओवर की बात आयी और उन्होंने 56 इंच की छाती दिखाई और सवर्णों को आरक्षण देकर एक लंबा कदम लेकर छक्का मार दिया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: