क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने आज भारत का कनाड़ा से मुकाबला

  • Dec 08, 2018
Khabar East:India-to-fight-against-Canada-today-to-enter-the-quarter-finals
भुवनेश्वर, 08 दिसम्बरः

हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश करने के लिए शनिवार शाम को भारत पुल सी के तीसरे और आखिरि मैच में कनाड़ा को टक्कर देगी। दोनों टीमों में से जो टीम शनिवार को अपने मैच में जीत दर्ज करेगी और जिसका गोल अंतर ज्यादा होगा उसे सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा।  हालांकि अपने पहले मैच के प्रदर्शन की बदौलत भारत को 4 गोल की बढ़त हासिल है। ऐसे में ज्यादा गोल अंतर से जीतने का दबाव बेल्जियम के ऊपर है। आज शाम उसे पहला मुकाबला खेलना है और भारत को दूसरा। ऐसे में टीम इंडिया के सामने गोल अंतर की स्पष्ट तस्वीर होगी।

इससे पहले भारत ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रिका को 5-0 से हराया था, जबकि दूसरे मैचे में बेल्जियम के साथ 2-2 पर संतुष्ट होना पड़ा था। कुल लीग में भारत ने 7 गोल दागा है, जबकि 2 गोल खोया है। अपनी सभी गलतियों को सुधारते हुए भारत आज कनाड़ा के खिलाफ जीत दर्ज करने की काफी कोशिश करेगा। कनाड़ा के खिलाफ भारत पसंदीदा होने के बावजूद उसे सतर्कता के साथ खेलना होगा। इसी तरह कनाड़ा अपने पहले दो मैच में केवल एक ही पाइंट हासिल कर पुल की तीसरे स्थान पर है। कनाड़ा ने अपने पहले मैच में बेल्जियम से 2-1 में हारा था, जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रिका के साथ 1-1 गोल देकर मैच को ड्र रखा था। क्रस ओवर में प्रवेश करने के लिए कनाड़ा को जैसे भी कर के भारत को हराना होगा।

वहीं दूसरी ओर भारतीय हॉकी टीम के कोच हरिन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी टीम जैसे भी कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के लिए दम लगाकर खेलेगी।

Author Image

Khabar East