एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत मामले में इंटेलिजेंस जांच का निर्देश

  • Mar 07, 2021
Khabar East:Intelligence-investigation-directed-in-the-death-of-five-people-of-the-same-family
दुर्ग,07 मार्चः

दुर्ग जिले के बठेना गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की लाशें शनिवार को मिली थीं। अब इस मामले में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इंटेलिजेंस टीम को एक्टिव कर दिया है। पूरे मामले की इंटेलिजेंस जांच के निर्देश दिए गए हैं। गृहमंत्री ने इंटेलिजेंस के आईजी और दुर्ग के एसपी से फोन पर बात करते हुए इस मामले की जांच जल्द पूरी कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गांव में एक घर में पिता और पुत्र की लाश फंदे से लटकी मिली थी, मां और दो बेटियों का जला हुआ शव पैरावट में मिला था।

  चर्चा है कि कुछ सूदखोरों से तंग आकर इस परिवार ने खुद अपनी जिंदगी तबाह कर ली। हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। रविवार को भी सुबह से जांच टीमें बठेगा गांव पहुंच गई है। मृतकों के रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। अब तक की जांच में ये बात सामने आई है कि परिवार पर कर्ज का बोझ था, इसी से परेशान होकर या तो आत्महत्या की या फिर कर्ज देने वालों ने इस परिवार को खत्म कर दिया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: