बनकलागी अनुष्ठान के लिए कल पांच घंटे बंद रहेगा जगन्नाथ मंदिर

  • Dec 02, 2025
Khabar East:Jagannath-Temple-To-Remain-Closed-Tomorrow-For-Banakalagi-Ritual
भुवनेश्वर,02 दिसंबरः

पुरी का श्री जगन्नाथ मंदिर बुधवार को बनकलागी अनुष्ठान के आयोजन के कारण पांच घंटे के लिए बंद रहेगा। श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) की अधिसूचना के अनुसार भक्तों को शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन नहीं हो सकेंगे।

 अधिसूचना में कहा गया है कि बुधवार, तीन दिसंबर 2025, मार्गशीर्ष शुक्ल त्रयोदशी तिथि को पवित्र देवताओं का बनकलागी नीति अनुष्ठान संपन्न होगा। इसलिए, दूसरा भोग मंडप अर्पण पूरा होने के बाद शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक सामान्य दर्शन अस्थायी रूप से निलंबित रहेगा।

 अनुष्ठान के दौरान भगवान की प्रतिमाओं पर हिंगुला, हरिताल, कस्तूरी, केसर और कैन्ठा गोंद सहित ताज़े रंग लगाए जाते हैं। परंपरा के अनुसार, दत्ता महापात्र और खड़ीप्रसाद दइतापति सेवक इस रीति को सम्पन्न करते हैं।

 अनुष्ठान के समय मंदिर का गर्भगृह पूरी तरह बंद रहता है और किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होती।

Author Image

Khabar East

  • Tags: