झारखंड के 129 प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित, केन्द्र को भेजी गई रिपोर्ट

  • Nov 19, 2018
Khabar East:Jharkhands-129-block-declares-drought-prone-report-sent-to-the-center
रांची,19 नवंबरः

झारखंड सरकार ने प्रदेश के 18 जिलों के 129 प्रखंडों को सूखाग्रस्त मानते हुए केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भेज दी है। आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा भेजी गई इस रिपोर्ट में 10 प्रखंडों को अति सूखाग्रस्त माना गया है। इनमें 10 प्रखंडों को अतिसूखाग्रस्त घोषित किया गया है। गढ़वा जिले के गढ़वा, भवनाथपुर, डंउई, चिनिया, पलामू जिले के चैनपुर, विश्रामपुर, पाटन, छत्तरपुर, चतरा के हंटरगंज और कोडरमा का कोडरमा प्रखंड। आकलन के अनुसार इस बार सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश हुई है, जिसके कारण इन क्षेत्रों में सूखे की स्थिति पैदा हुई है।

 गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार से 18 नवंबर तक सुखाड़ पर रिपोर्ट मांगी थी। अब केन्द्रीय टीम सूखाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी, जिसकी अनुशंसा के बाद वित्तीय सहायता केन्द्र से दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा सूखाग्रस्त घोषित करने से लोगों को राहत आपदा कोष से तत्काल राहत मिलेगी। फसल बीमा और जानवरों के चारे के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। आपदा प्रबंधन विभाग ने इस सिलसिले में जिलों को 49 करोड़ रुपए भेज दिए हैं। जिलों में ड्राउट मॉनिटरिंग सेंटर का भी गठन किया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: