पानी के घेरे में महाप्रभु का रथ, जनजीवन प्रभावित

  • Jul 21, 2018
Khabar East:Mahaprabhus-chariot-in-water-logging--life-effect-affected-in-the-water-circle
पुरी, 21 जुलाईः

राज्य में जारी भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है तो वहीं कई इलाके पानी के घेरे में हैं। जिसका एक बुरा असर पुरी के महाप्रभु जगन्नाथ जी के धाम में दिखने को मिला है। महाप्रभु के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या गुण्डिचा मंदिर के पास है। जहां से महाप्रभु की बाहुड़ा यात्रा निकलेगी वहां पर घुटनों भर पानी जमा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पुरी शहर में 268.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। शुक्रवार दोपहर से पुरी शहर में मूसलाधार बारिश हो रही है। श्री गुण्डिचा मंदिर नाकचड़ा द्वार के सामने शरधाबाली में मौजूद तीनों रथ पानी के घेरे में हैं। शनिवार को महाप्रभु का दर्शन सुबह 7 बजे शुरू हुआ मगर भारी बारिश के कारण भक्तों की उपस्थिति बहुत ही कम रही। ड्रेन का पानी रास्तों के पानी के साथ पुरी समुद्र में प्रवाहित हो रहा है। पुरी के लोकनाथ मंदिर परिसर में भी घुटने भर पानी का जमाव देखा गया है। कुल मिलाकर बारिश के चलते पुरी शहर में भी स्थिति बद से बदतर हो गई है।

Author Image

Khabar East