महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सलियाें का उत्पात, सड़क और पुल निर्माण में लगी गाड़ियों में लगाई आग

  • Apr 08, 2020
Khabar East:Naxalites-on-Maharashtra-border-fire-in-road-and-bridge-construction
राजनांदगांव.

 छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सलियों ने फिर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने सड़क और पुल निर्माण में लगे कई वाहनों और मशीनों में आग लगा दी। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में कमलापुर से लिंगमपल्ली के बीच हो रहे सड़क निर्माण का नक्सली विरोध कर रहे हैं। हालांकि नक्सलियों ने वहां काम कर रहे किसी मजदूर को नुकसान नहीं पहुंचाया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इलाके में सर्चिंग की जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक, गढ़चिरौली में कमलापुर से लिंगमपल्ली के बीच हो रहे सड़क अौर पुल निर्माण का नक्सली विरोध कर रहे हैं। अहेरी तहसील में जिमलगट्टा और देचलीपेठा के बीच किस्टापुर गांव में पुलिया निर्माण कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है कि वहां पहुंचे बंदूकधारी नक्सलियों ने पहले काम बंद करवा दिया। फिर मजदूरों को काम नहीं करने की चेतावनी देते हुए भगा दिया। 

इसके बाद नक्सलियों ने वहां खड़े वाहनों और मशीनों में आग लगा दी। आग की चपेट में आने से तीन ट्रैक्टर, तीन मिक्सर मशीन और जनरेटर जल गए। इसके कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। नक्सलियों के उत्पात की खबर मिलने पर पुलिस ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया। मौके पर पहुंचे जवानों ने सर्चिंग शुरू कर दी है। वहीं छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन होने के बावजूद निगरानी बढ़ा दी गई है। 

Author Image

Khabar East

  • Tags: