नीतीश कुमार ने रेल दुर्घटना पर जताया शोक, मुआवजे की घोषणा

  • Oct 10, 2018
Khabar East:Nitish-Kumar-expresses-condolences-over-rail-accidents-declares-compensation
पटना,10 अक्टूबरः

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश में रायबरेली के पास हुए रेल हादसे में छह लोगों की मौत हो जाने पर दुख जताते हुए बिहार के रहनेवाले मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। एक अधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने राज्य रेल मुख्यालय, आपदा प्रबंधन विभाग और संबंधित जिला प्रशसन को निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश प्रशासन से संपर्क कर राहत कार्य और घायलों के समुचित इलाज सुनिश्चित कराएं। इस घटना में मुंगेर जिले के पांच और किशनगंज जिले के एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उल्लेखनीय है कि रायबरेली के पास हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह न्यू फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। न्यू फरक्का एक्सप्रेस के इंजन सहित नौ डिब्बे पटरी से उतर गए।

Author Image

Khabar East

  • Tags: