पैरा-एशियाई खेल में ओडिया बेटी जयंती ने देश को फिर से दिलाया पदक, 400 मीटर की रेस में जीता रजत

  • Oct 12, 2018
Khabar East:Odiya-daughter-Jayanti-reminisces-the-medal-in-the-Para-Asian-Games-bags-silver-in-the-400-meter-race
भुवनेश्वर, 12 अक्टूबरः

इंडोनेशिया के जकार्ता में जारी पैरा-एशियाई खेलों में कुछ दिन पहले देश को कांस्य पदक दिलानेवाली ओडिया बेटी तथा भारतीय महिला एथलीट जयंती बेहेरा ने देश को और एक रजत पदक दिलाया है। वहीं ओडिशा के बैडमिन्टन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने दो पदक जीतने के लिए सुनिश्चित किया है। इसके साथ इन खेलों में ओडिशा के प्रतियोगी द्वारा चार पदक जीतना तय है।

जानकारी के मुताबिक गुरूवार को टी-47 400 मीटर की रेस में जयंती ने दूसरा स्थान अधिकार करते हुए भारत को रजत पदक दिलाया। जयंती ने 59.71 सेकेंड का समय लेकर इस रेस को पूरा किया। जबकि चीन के गोल्ड मेडालिस्ट ली लू ने 58.39 सेकेंड के के साथ पहला और जापान की सिगमोटा सीओ ने 59.71 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। जयंती भारत की पहली महिला एथलीट है जिन्होंने पैरा-एशियाई खेलों की रेस में रजत पदक जीता है। इससे पहले वह 200 मीटर की रेस में कांस्य पदक देश के नाम किया था।

वहीं बैडमिन्टन में प्रमोद भगत के लिए दो पदक जीतना तय है। पैरा बैडमिन्टन में के एसएल-3 विभाग में प्रतिनिधत्व करने वाले प्रमोद सिंगल्स और डबल्स के सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल में अपना स्थान बना लिया है।   

उल्लेखनीय है कि इससे पहले जयंती ने 200 मीटर की रेस में 27.45 सेकेंड का समय लेकर इस स्पर्धा को पूरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया और कांस्य पदक हासिल किया। जयंती की इस कामयाबी के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नकद 10 लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की थी। साथ ही उन्हें देश के हर हिस्से से बधाई और शुभकामनाएं भी दी गई थी।

जयंती पुरी जिले के गुरूकुल एथलेटिक्स की छात्रा हैं। इससे पहले वह चीन ओपन पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में 1.02 मिनट का समय लेकर 400 मीटर की रेस को पूरा किया और स्वर्ण पदक देश के नाम किया था।

Author Image

Khabar East