किसानों से हर हाल में 2500 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा धान: भूपेश बघेल

  • Nov 10, 2019
Khabar East:Paddy-will-be-purchased-from-farmers-at-every-rate-of-Rs-2500-per-quintal-Bhupesh-Baghel
रायपुर,10 नवंबरः

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलौदाबाजार जिले के ग्राम बिटकुली में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में अपना यह वायदा फिर दोहराया कि किसानों का धान हर हाल में 2500 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा। इसके लिए कोई हमें सहयोग करें अथवा ना करें लेकिन हम किसानों से किया हुआ वायदा जरूर निभाएंगे। बघेल ने किसानों और ग्रामीणों की मांग कर सुहेला उप तहसील का दर्जा बढ़ाकर पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा की। उन्होंने बिटकुली के पूर्व माध्यमिक शाला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुलस चावरे के नाम करने का ऐलान भी किया। मुख्यमंत्री बघेल रविवार को बिटकुली में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज के अंतर्गत अर्जुनी राज के 74 वें सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकुमार सिरमौर ने की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कुर्मी समाज की वैवाहिक पत्रिका परिणय पुष्पके ग्यारहवें अंक का विमोचन भी किया। राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा एवं लक्ष्मी बघेल, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष शारदा वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सीमा वर्मा, अर्जुनी राज कुर्मी समाज के अध्यक्ष भुवनेश्वर वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: