पटना वीमेंस कॉलेज एक बार फिर अपना एक फरमान जारी कर सुर्खियों में आया

  • Oct 22, 2021
Khabar East:Patna-Womens-College-once-again-came-into-the-limelight-by-issuing-a-decree
पटना,22 अक्टूबरः

बिहार  के प्रतिष्ठित महिला कॉलेजों में शुमार पटना वीमेंस कॉलेज अक्सर सुर्खियों में रहता है। वहीं पटना वीमेंस कॉलेज ने एक बार फिर अपना एक फरमान जारी कर सुर्खियों में छा गया है। इससे भविष्य में कॉलेज की छात्राओं को दिक्कत हो सकती है। क्योंकि अब छात्राएं अपने मन मुताबिक ड्रेस पहनकर पटना वीमेंस कॉलेज नहीं जा पाएंगी। क्योंकि छात्राओं को अब पटना वीमेंस कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक ड्रेस में ही कॉलेज पहुंचना अनिवार्य होगा। इसको लेकर पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सिस्टर एम रश्मि ने नोटिस जारी किया है। जिसमें आदेश दिया गया है कि छात्राओं को अब सलवार, कमीज व दुपट्टे में ही कॉलेज पहुंचना होगा। वहीं नोटिस में छात्राओं को एक छूट भी दी गई। उसके आधार पर छात्राएं लेगिंग्स व प्लाजो भी धारण करके कॉलेज पहुंच सकती हैं।

 प्राचार्य डॉ. सिस्टर एम रश्मि के आदेश के तहत सेमेस्टर एक और दो की छात्राएं सोमवार व बुधवार को सलवार, कमीज और दुपट्टे में कॉलेज पहुंचेंगी। वहीं सेमेस्टर तीन व चार की छात्राएं मंगलवार व गुरुवार को ड्रेस कोड का पालन करते हुए कॉजेज पहुंचेंगी। आदेश के तहत सेमेस्टर 5 व 6 की छात्राएं बुधवार व शुक्रवार को सलवार, कमीज व दुपट्टा पहनकर कॉलेज पहुंचेंगी। वैसे यह कॉलेज में यह नया ड्रेस कोड गुरुवार को लागू हुआ। वहीं कॉलेज में नया ड्रेस कोड लागू होने के बाद छात्राओं के लिए यह पहला दिन है। अब देखना होगा कि छात्राएं इस नए नियमों को कितना मानती हैं। या फिर छात्राएं प्राचार्य के आदेश के खिलाफ आवाज उठाती हैं।

  बता दें इससे पहले भागलपुर सुंदरवती महिला कॉलेज में खुले बाल व ड्रेस कोड को लेकर नोटिस जारी हुआ था। इस आदेश के खिलाफ में छात्राओं ने अवाज उठाई। पटना वीमेंस कॉलेज अक्सर अपने अनुशासन को लेकर जाना जाता रहा है। यह कॉलेज पटना विश्विद्यालय की जगह अपने नियम कानून मानता है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: