पिपिली उपचुनावः भाजपा उम्मीदवार के लिए बैजयंत पंडा ने किया चुनाव प्रचार

  • Apr 11, 2021
Khabar East:Pipili-Bypoll-BJPs-Jay-Panda-Anguished-As-Constituents-Still-Deprived-Of-Fani-Assistance
पुरी, 11 अप्रैलः

पिपिली विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पंडा ने रविवार को पार्टी उम्मीदवार अश्रित पटनायक के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की बीजद सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि 2019 में आए चक्रवाती तूफान फनी के पीड़ितों को आजतक मुआवजा नहीं मिल पाया है। यहां लोगों को आज भी पॉलिथीन के घर में रहते देख काफी दुख हो रहा है। प्रदेश सरकार के निकम्मेपन का नतीजा है कि यहां लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं है।

पंडा ने कहा कि मैंने अपने अभियान के दौरान कई घरों को देखा फनी के समय क्षतिग्रस्त हो गए थे और आज भी उन घरों के ऊपर पॉलिथीन की छत है। यह देखकर वास्तव में दुख हुआ कि चक्रवात के दो साल बाद भी लाभार्थियों को ओडिशा सरकार से वित्तीय सहायता नहीं मिल पाई है।

 यह विशेष रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र द्वारा राज्य सरकार को सभी आवश्यक धनराशि का भुगतान करने के बाद भी लाभार्थियों को उनका हक नहीं मिल पाया है। पंडा ने आरोप लगाया कि निर्वाचन क्षेत्र में लाभार्थियों को फनी सहायता के बदले स्थानीय अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है।

 भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि "पिपिली के लोगों की लंबे समय से उपेक्षा की जा रही है और मुझे यकीन है कि हमारी पार्टी इस चुनाव में असाधारण प्रदर्शन करेगी।"

 इस बीच, बीजू जनता दल की तरफ से मंत्री सुशांत सिंह, सांसद प्रताप देव, विधायक स्नेहांगिनी छुरिया, प्रभात बिस्वाल और संजय दास सहित कई दिग्गजों के साथ रुद्र प्रताप महारथी प्रचार अभियान में शामिल थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: