किशोरी की मौत पर भड़की भीड़ ने लगाई थाना में आग, पुलिसकर्मी घायल

  • Jan 18, 2019
Khabar East:Police-firing-injured-in-police-station-fire-DSP-including-fire-at-police-station
कैमूर,18 जनवरीः

जिले के मोहनिया में रेलवे ट्रैक पर एक किशोरी का शव बरामद होने के मामले में लोग आक्रोशित हो गए, और जमकर हंगामा शुरू कर दिया, जिसमें आक्रोशित भीड़ ने थाना में आग लगा दी। इस हादसे में डीएसपी सहिकत एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। बता दें शुक्रवार की सुबह 12 साल की किशोरी का रेलवे ट्रैक से शव मिला था जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने रामगढ़ दुर्गा चौक के पास शव रखकर पहले सड़क जाम कर दिया, और उसके बाद टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसी बीच कुछ उपद्रवी रामगढ़ थाने में घुस गये और आगजनी कर दी। आग की चपेट में आने से रामगढ़ थाना में लगे पुलिस वाहन और दो बाइक बुरी तरह से जल गए। वहीं एक दीनदयाल पांडे नाम का पुलिसकर्मी घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया एसडीपीओ रघुनाथ सिंह मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। उपद्रवियों की तरफ से फायरिंग भी की गई। फिलहाल रामगढ़ में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात हैं। मृत बच्ची के परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी और बच्ची के परिजनों में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: