रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर बोला हमला, कहा- चुनाव से पहले इनके पास सब था, सरकार बनने के बाद कुछ नहीं

  • Jul 05, 2020
Khabar East:Raman-Singh-attacked-Bhupesh-Baghel-said---he-had-all-before-the-election-nothing-after-the-formation-of-the-government
रायपुर,05 जुलाईः

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोलने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसमें चुनाव से पहले किए गए वायदे अमोघ अस्त्र साबित हो रहे हैं, जिसमें झीरम, बेरोजगारी, शराबबंदी जैसे वायदों की याद दिलाई है। डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 20 अगस्त 2018 को किए ट्वीट का स्क्रीन शॉट लगाया है। जिसमें बेरोजगारी दूर करने के प्रति छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रतिबद्धता जताते हुए पूरे ब्लू प्रिंट के साथ तैयार रहने की बात कही गई थी। डॉ. सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि चुनाव से पहले भूपेश बघेल के के पास झीरम के सबूत थे, रोजगार के लिए ब्लू प्रिंट था, शराबबन्दी के लिए योजना थी, रोजगार भत्ते के लिए पैसे थे और 2500 रुपए समर्थन मूल्य देने के पैसे थे, लेकिन जब से सरकार में आये हैं, तब से इनमें से कुछ नहीं है।

  जाहिर है कि रमन सिंह अब विपक्ष में रहते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आइना दिखाने का काम कर रहे हैं। साथ ही सत्ता में रहने के दौरान बीते डेढ़ साल में चुनाव से पूर्व किए गए इन तमाम वायदों को पूरा नहीं कर पाने पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। डॉ. रमन सिंह के इस ट्वीट को एक घंटे के ही भीतर 109 लोगों ने रिट्वीट किया है, वहीं 359 लोगों ने लाइक किया है। इन सबके अलावा इस ट्वीट पर जो कमेंट आम लोगों के आ रहे हैं, वे भी वायदों की हकीकत के रू-ब-रू करा रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: