राष्ट्रपति ने श्रेयसी को किया अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, मां बोली- पिता को दी सच्ची श्रद्धांजलि

  • Sep 26, 2018
Khabar East:Shrey-gets-Arjun-award
पटना, 26 सितम्बर:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की स्टार निशानेबाज श्रेयसी सिंह को प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया। श्रेयसी अर्जुन अवार्ड पाने वाली राज्य की चौथी और पहली महिला खिलाड़ी है। इसके पूर्व बिहार की ओर से फुटबॉल के दिग्गज सी. प्रसाद, एथलीट शिवनाथ सिंह और राजेश चौधरी (नौकायन) को यह पुरस्कार मिल चुका है।
श्रेयसी ने कहा कि एक खिलाड़ी के लिए इससे बड़ा सम्मान कोई और नहीं सकता। यह मुकाम हासिल करने में उनके पिता स्व. दिग्विजय सिंह की अहम भूमिका रही। उनके जाने के बाद मां ने पिता की कमी महसूस नहीं होने दी और साए की तरह साथ रहकर इस मुकाम तक पहुंचाया। मां व पूर्व सांसद पुतुल सिंह ने कहा कि देश के लिए पदक जीत और फिर प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड हासिल कर श्रेयसी ने दिवंगत पिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। 
उधर, श्रेयसी के जमुई स्थित पैतृक गांव गिद्धौर सहित जमुई व पूरे राज्‍य में खेल प्रेमियों व खिलाडिय़ों में जश्न का माहौल है। जमुई स्थित पैतृक घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। 

Author Image

Khabar East

  • Tags: