कोरोना पॉजिटिविटी रेट में इजाफा के बाद रात की पाबंदी पर बढ़ी सख्ती

  • Oct 20, 2021
Khabar East:Strictness-on-night-ban-after-increase-in-corona-positivity-rate
कोलकाता,20 अक्टूबरः

दुर्गा पूजा में उमड़ी भीड़ के बाद पश्चिम बंगाल में कोरोना का ग्राफ बढ़ता दिख रहा है। कोरोना पॉजिटिविटी रेट में इजाफा दर्ज किया गया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 726 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 24 घंटे पहले राज्य में एक दिन में कोरोना के मामलों की संख्या 690 थी। वहीं पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है। इस बीच मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने बैठक कर जिलाधिकारियों को रात की पाबंदी में सख्ती का निर्देश दिया है। वहीं, सीएम ममता बनर्जी ने अफसोस जताया है कि वह विजया के अवसर पर मुलाकात नहीं कर पाई हैं। कोलकाता, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जैसे जिलों में संक्रमण बढ़ने के बाद मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने राज्य के सभी जिला शासकों के साथ वर्चुअल बैठक की। कल शाम छह बजे हुई बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को कुछ सख्त निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने बैठक में बताया कि कल से फिर से रात्रि प्रतिबंध लागू करना होगा। पुलिस के साथ संबंधित जिला प्रशासन को रात्रि प्रतिबंध को सख्ती से लागू करना होगा। साथ ही मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को टीकाकरण बढ़ाने के लिए विशेष पहल करने के निर्देश दिए।

 पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने टीएमसी नेताओं को लिखे पत्र में कहा है कि प्रत्येक साल शुभ विजया के अवसर पर उनलोगों की मुलाकात होती है, लेकिन इस साल परिस्थिति के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है। इसे लेकर उन्हें अफसोस है। बहुत जल्त ही हम किस तरह से मिल सके। इसे वह देख रही हैं। इसके साथ ही ममता बनर्जी के परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: