ममता सरकार पर राज्यपाल ने साधा निशाना, कहा-पहले ही क्यों नहीं ली गई सेना की मदद

  • May 24, 2020
Khabar East:The-Governor-targeted-the-Mamta-government-said---why-the-armys-help-was-not-taken-already
कोलकाता,24 मईः

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ने राज्यपाल के कार्यालय को लूप में रखा होता चक्रवात राहत कार्य के लिए सेना को तीन दिन पहले ही बुला लिया जाता। मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए धनखड़ ने कहा कि ममता बनर्जी से राज्यपाल के साथ संपर्क में रहने का अनुरोध किया गया था। संपर्क रखने से तीन दिन पहले ही सेना उतारी जा सकती थी। उन्होंने सवाल उठाया है कि राज्य की स्थिति ठीक करने के लिए तीन दिन पहले ही सेना की मदद क्यों नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि वह कई दिनों से मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे लोगों को देखकर कष्ट में हैं। मेरी सरकार और एजेंसियों से अपील है कि सेवाओं को फिर से शुरू किया जाए। राज्यपाल ने सभी अधिकारियों से शहर में स्थिति सामान्य होने के बाद ही राजभवन में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।उन्होंने राज्य सरकार से चक्रवात अम्फान के चलते होने वाले वास्तविक नुकसान का डाटा केंद्र सरकार से साझा करने को कहा।

 इससे पहले सेना ने शनिवार को पश्चिम बंगाल सरकार के आवश्यक बुनियादी ढांचे और सेवाओं की बहाली में सहायता के लिए अनुरोध को स्वीकार किया था। राज्य सरकार की मांग पर अम्फान तूफान से तहस-नहस हुए कोलकाता समेत अन्य क्षेत्रों की स्थिति सुधारने के लिए सेना ने मोरचा संभाल लिया है। सेना के मोरचा संभालते ही तेज गति से काम हो रहा है। सेना के जवानों ने सबसे पहले दक्षिण कोलकाता के सदर्न एवेन्यू, टालीगंज, बालीगंज, कसबा आदि क्षेत्रों में काम करना शुरू किया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: