नगर निगम फिल्टर प्लांट में क्लोरीन गैस का रिसाव, तीन कर्मचारियों की हालात गंभीर

  • Jan 17, 2019
Khabar East:The-leak-of-chlorine-gas-in-the-municipal-filter-plant-the-situation-of-three-employees-is-serious
दुर्ग,17 जनवरीः

जिले के नगर निगम फिल्टर प्लांट में अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। इस क्लोरीन गैस की चपेट में 8 कर्मचारी आ गए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनमें से 3 कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिल्टर प्लांट के दो कर्मियों के अलावा पास ही प्रधानमंत्री आवास योजना के संयुक्त संचालक कार्यालय में काम कर रहे थे। हालांकि प्रशासनिक अमला घटना स्थल पर पहुंचकर फिल्टर प्लांट में गैस के रिसाव पर काबू पा लिया है। कलेक्टर उमेश अग्रवाल ने गैस प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है। वहीं गैस लीकेज की जांच कराने की बात कहीं है और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अन्य फिल्टर प्लांट और गैस वाल्व वाले स्थानों की एतिहात के तौर पर जांच कराने की बात कहीं है। बताया जा रहा है कि 24 एमएलडी फिल्टर दुर्ग में 900 किलो लीटर क्षमता वाली क्लोरीन गैस के सिलेंडर में सुबह से गैस लीकेज हो रहा थी। गैस रिसाव की सूचना पर एनडीआरएफ, बीएसपी दमकल विभाग के कर्मियों मौके पर पहुंचकर गैस रिसाव पर काबू पाया। गैस के प्रभाव में ज्यादा देर तक रहने से इंसान की जान भी जा सकती थी। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: