एयरपोर्ट पर पकड़े गए तीन संदिग्ध युवक, नकली पहचान पत्र से कर रहे थे यात्रा

  • Jul 04, 2020
Khabar East:Three-suspected-youths-caught-at-the-airport-were-traveling-with-fake-identity-cards
पटना,04 जुलाईः

नकली पहचान पत्र के आदार पर हवाई यात्रा करने वाले लोग लगातार पटना एयरपोर्ट पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं।  कुछ दिन पहले भी जहां 6 लोगो को पकड़ा गया था, वहीं शनिवार को भी 3 लोगों को जम्मू जाने के क्रम में एयरपोर्ट पुलिस ने शक होने पर पकड़ा और पूछताछ के बाद थाने को सौंप दिया। तीनों युवक सुपौल के रहने वाले बताए जा रहे हैं और इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली होते जम्मू जा रहे थे।

 मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान CISF ने शक के आधार पर इन्हें पकड़ा। युवक अब्दुल समद, अयूब खान और कुंदन कुमार सुपौल के रहने वाले हैं और उन्हें कोई ठेकेदार जम्मू लेकर जा रहा था। आरोपी ठेकेदार अशोक सरदार और रोहित ऋषिदेव पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

 गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं जिसमें ठेकेदारों के माध्यम से मजदूरों को काम करने के लिए दूसरे प्रदेशों में भेजा जाता है। पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों की ततपरता से इस तरह की घटनाओं पर रोक लगी हुई है। लेकिन, इन सबके लिए जो गिरोह काम कर रहा है उसे पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: