हॉकी विश्व कप का उद्घाटन समारोह आज, शाहरुख-माधुरी समेत कई सितारे बिखरेंगे जलवा

  • Nov 27, 2018
Khabar East:Todays-inauguration-ceremony-of-the-Hockey-World-Cup-many-stars-including-Shahrukh-Madhuri
भुवनेश्वर, 27 नवम्बरः

कुछ ही घंटों बाद राजधानी भुवनेश्वर में हॉकी महाकुंभ का बिगुल बजेगा। पुरूष हॉकी विश्व कप 2018 के उद्घाटन समारोह के लिए कलिंगा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। भुवनेश्वर समेत स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। हॉकी की सबसे बड़ी जंग की शुरुआत एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी। उद्घाटन समारोह का रंगारंग आगाज शाम 5: 30 बजे से शुरू होगा। हॉकी विश्व कप के रंगारंग उद्घाटन समारोह में गीत-संगीत और नृत्य के जरिए विभिन्न कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतिया देंगे। इस कार्यक्रम के दौरान भारत और ओडिशा की संस्कृति, परंपरा और इतिहास के बारे में भी दर्शाया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां भी अपने जलवे विखेरेंगे। हॉकी के इस महाकुंभ में विश्व की कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा।

विश्व कप में 16 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। मेजबान भारत को पूल 'सी' में जगह मिली है जबकि पाकिस्तान को पूल 'डी' में रखा गया है। इस विश्व कप में भारत अपना पहला मैच 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। बता दें कि उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित समेत कई कलाकार शिरकत करेंगे।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित कलाकारों के साथ मानवता के संदेश की थीम वाली प्रस्तुती में धरती मां की भूमिका में होंगी। चक दे इंडिया पेम अभिनेता शाहरुख खान जो अपने हॉकी प्रेम के लिए भी मशहूर हैं, इस शो के लिए खासतौर पर मुंबई से आएंगे और शो के बाद तुरंत रवाना हो जाएंगे।

अगले दिन बुधवार को कटक में होने वाले अन्य समारोह में बॉलीवुड के अन्य सितारे सलमान खान ने भाग लेने की पुष्टी कर दी है। मशहूर संगीतकार ए आर रहमान भुवनेश्वर और कटक दोनों जगह फरफॉर्म करेंगे।

ओडिशा सरकार ने 28 नवंबर से शुरू हो रहे हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह के लिए मंगलवार को स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी सूचना में कहा गया कि भुवनेश्वर में सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान 27 नवंबर को बंद रहेंगे।

वहीं, राज्य भर के शैक्षणिक संस्थान दोपहर 1:30 तक ही खुले रहेंगे। राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में भी दोपहर डेढ बजे तक ही काम होगा। कटक में सभी शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय 28 नवंबर को दोपहर डेढ बजे तक ही खुले रहेंगे।

Author Image

Khabar East