कालीघाट में रहने वाले तृणमूल विधायक कोरोना संक्रमित

  • May 27, 2020
Khabar East:Trinamool-MLA-living-in-Kalighat-infected-Corona
कोलकाता,27 मईः

महानगर के कालीघाट यानी की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हरीश चटर्जी रोड स्थित निवास के करीब रहने वाले एक तृणमूल विधायक को कोरोना संक्रमित पाया गया है। वे दक्षिण 24 परगना जिले से विधायक हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें ले जाया गया। जिसके बाद उनकी कोरोना की जांच कराई गई। जांच के बाद पता चला की वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सबसे पहले उन्हें महानगर के वुडलैण्ड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनका टेस्ट किया गया। रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल संक्रमित विधायक की हालत स्थिर है। कालीघाट क्षेत्र के जिस इमारत में विधायक का निवास है, उसे सील कर दिया गया है और मकान के बाहर पुलिस पहरा बिठा दिया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमित विधायक की स्थिति स्थिर है। गौरतलब हो कि राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य के गृह सचिव ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 193 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4009 हो गई है।

 इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की चपेट में आए और पांच लोगों की मौत हो गई। इस प्रकार राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 283 हो गई है। हालांकि इसमें से 72 मरीज ऐसे थें जिन्हें कोरोना के साथ-साथ अन्य गंभीर बीमारी भी थी। अब तक कुल 1,486 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। गृह सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 72 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। वर्तमान में राज्य में कुल 2040 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1,57,277 सेंपल की जांच की गई। 26 मई को कुल 9,228 सेंपल टेस्ट किए गए।

Author Image

Khabar East

  • Tags: