माँ दुर्गा को विदाई देने ट्विन सिटी तैयार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  • Oct 20, 2018
Khabar East:Twin-city-ready-for-farewell-to-Mother-Durga-strong-security-arrangements
भुवनेश्वर, 20 अक्टूबरः

शनिवार को ट्विन सिटी भुवनेश्वर और कटक में माँ दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन के लिए पूजा कमेटियों की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। विसर्जन के लिए निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान सुरक्षा प्रदान के लिए कमिश्नरेट पुलिस की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं।

भुवनेश्वर महानगर निगम (बीएसी) की ओर से कुआखाई और दया नदी के पास दो बड़े कृत्रिम तालाब की व्यवस्था की गई है। जहां मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान 175 पूजा मंडपों के लिए स्मार्ट सिटी को चार विभागों में विभाजित किया गया है।

वहीं कटक शहर में भी माँ दुर्गा का विसर्जन बड़े धूमधाम से निकाला जाएगा। मूर्ती विसर्जन के लिए कटक महानगर निगम की ओर से 160 दुर्गा मूर्तियों के लिए देवीगड़ा घाट नदी के पास दो बड़े कृत्रिम तालाब के इंतजाम किए गए हैं।

मूर्दी विसर्जन और इसके लिए निकाले जाने वाले जुलूस के मद्दे नजर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से कटक और भुवनेश्वर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।  

Author Image

Khabar East