क्वारेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था को लेकर प्रवासी मजदूरों का हंगामा

  • May 24, 2020
Khabar East:Uproar-of-migrant-laborers-in-quarantine-center-due-to-chaos
गढ़वा,24 मईः

जिले के सदर प्रखंड के लगमा राजकीय मध्य विद्यालय स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था को लेकर प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान करीब एक सौ से अधिक मजदूर लाठी, डंडे व ईंट-पत्थर लेकर क्वारेन्टाइन केंद्र से निकल कर बाहर आकर नारेबाजी करने लगे। सभी मजदूर यूपी के बनारस, बंगाल,झारखंड के रामगढ़,हजारीबाग और रांची के 115 मजदूर थे। आक्रोशित मजदूर का कहना था कि क्वारेन्टाइन केंद्र में भोजन, पानी की समस्या हो रही है। केंद्र में शौचालय, बिजली आदि की सुविधा नहीं होने तथा गंदगी का अंबार लगे होने का भी आरोप लगा रहे थे। मजदूरों ने करीब एक घंटा तक लगमा बस स्टैंड के समीप एनएच 75 को जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर सदर प्रखंड के बीडीओ जागो महतो ने मौके पर पहुंच कर प्रवासी मजदूरों को समझाकर शांत कराया। बीडीओ ने क्वारेन्टाइन केंद्र में व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया। इस दौरान मजदूरों का कहना था कि जब कोई सुविधा नहीं है तो उन्हें घर भेज दिया जाए। मजदूरों का आरोप था कि अभी तक क्वारेंटाइन केंद्र को एक बार भी सेनेटाइज नहीं किया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: