बीज उत्पादन से बस्तर के किसान ने इस साल कमाए 25 लाख, मजबूरी में शुरू किया था परिवार के खेत को संभालने का काम

  • May 01, 2020
Khabar East:farmer-earns-rs-twenty-five-lakh-from-seed-production-business-all-you-need-to-know-abput-chhattisgarh-kissan-chanu-ram-from-kondagaon
कोंडागांव.

 कोंडागांव से 15 किलोमीटर दूर उमरगांव के गायता पारा में रहने वाले चैनू राम मण्डावी अब लखपति किसानों में शुमार हैं। कृषि विभाग के मुताबिक अपनी 4 एकड़ की भूमि में  लौकी, कुम्हड़ा, टिंडा, तुरई जैसी सब्जियों के बीज उत्पादन का काम यह किसान कर रहा है। चैनू इस साल 25 लाख रुपए से अधिक की आय अर्जित की है। मास्टर ऑफ आर्ट्स तक की पढ़ाई पूरी करने वाले चैनूराम  ने बताया कि घर का बड़ा बेटा होने के नाते उन पर खेती करने का दबाव था। परिवार के कहने की वजह से उन्हें यह काम संभालना पड़ा वह कोई और काम करना चाहते थे। साल 1989-90 में उनके पिता और चाचा धान जैसी परम्परागत फसलों का उत्पादन करके मात्र 5 हजार रुपए सालाना कमा पाते थे। 

कलेक्टर ने सराहा 

साल 2014 में चैनू ने कुम्हड़ा फसल की खेती की और इससे उन्हें 39 हजार रुपये का लाभ हुआ। तब लगा कि खेती में कुछ फायदा हो सकता है। चैनू ने बीएन कंपनी नाम की बीज उत्पादक संस्था से संपर्क भी किया और अपने 4 एकड़ की भूमि में ड्रिप, स्प्रिंकलर, बैड सैपट और मल्चिंग करवाई। चैनू ने अब दूसरे गांव के अन्य बीज उत्पादक कृषको का वाट्सअप ग्रुप भी बना लिया है। इस ग्रुप में बीज की गुणवत्ता को बढ़ाने, फसलीय बीमारी के समाधान के बारे में बात करते हैं। कलेक्टर  नीलकंठ टेकाम ने भी चैनू के काम को सराहा और अन्य किसानों को भी इसकी ट्रेनिंग देने पर जोर दिया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: