तब्लीगी 3 दिन चैतमा मस्जिद में भी रुके, 200 लोग होम क्वारैंटाइन; पुलिस पर लाेगों ने बरसाए फूल

  • Apr 08, 2020
Khabar East:korba-coronavirus-latest-updates-total-covid-19-cases-in-chhattisgarh-korba-tablighi-jamaat-member-200-people-home-quarantine
कोरबा.

छत्तीसगढ़ में कोरबा के कटघोरा में क्वारैंटाइन में रहने के दौरान तब्लीगी जमातियों के दूसरे क्षेत्र में भी घूमने का पता चला है। इनमें से दो जमाती 19 से 21 मार्च तक पाली विकासखंड में चैतमा स्थित मस्जिद में भी तीन दिन रहे थे। इस दौरान जमाती कई लोगों के संपर्क में आए। इसके बाद मस्जिद के इमाम शेख रिजवान मोहम्मद समेत 200 लोगों को होम क्वारैटाइन किया गया है। इसमें से 15 लोग परिवार के साथ रहते हैं। एक तरह से चैतमा के करीब 70 फीसदी लोग क्वारैंटाइन में रखे गए हैं। 

छत्तीसगढ़ में कोरबा के कटघोरा में जब पुलिस ने पैदल मार्च निकाला तो लोगों ने ताली बजाकर और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। कटघोरा में ही तब्लीगी जमात के एक किशोर में कोरोना की पुष्टि हुई है। 

दरअसल, तब्लीगी जमात में शामिल होने के बाद यह लोग कटघोरा की मस्जिद में रुके थेे। हालांकि इनके बारे में झूठी जानकारी दी गई और नागपुर से आना बताया गया। रिपोर्ट में 16 साल के किशोर के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद जांच में सारा खुलासा हुआ। पुलिस को पता चला है कि इन जमातियों से चैतमा की मस्जिद में इमाम सहित 20 लोग सीधा संपर्क में आए थे। कटघाेरा से भी 45 लोगों के सैंपल जांच के लिए बुधवार को एम्स रायपुर भेजे गए हैं। 

मैयत में शामिल होने वाले क्वारेंटाइन में

कटघोरा के पुरानी बस्ती निवासी व जामा मस्जिद से जुड़े एक व्यक्ति के निधन होने पर 30 मार्च को मैयत थी। जिसमें कटघोरा नगर के कई लोग शामिल हुए थे। जिसमें ज्यादातर राजनीतिक पार्टी से जुड़े नेता और व्यापारी भी थे। मैयत में जामा मस्जिद के लोग भी शामिल हुए थे। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों की जानकारी जुटाकर उन्हें होम क्वारेंटाइन में रखा है।

पुलिस ने किया पैदल मार्च, जनता कर्फ्यू खोला गया

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने कटघोरा सहित मेन रोड, पुरानी बस्ती, बस स्टैंड, मोह लाइनभाठा, पूछा पारा और अन्य वार्डों में पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जहां लोगों को घरों में ही रहने के लिए ताकीद किया तो उन्होंने थाली बजाकर और फूल बरसाकर उनका आभार जताया। इस बीच कटघाेरा में पॉजिटिव मिलने के बाद दो दिन से लगा जनता कर्फ्यू भी अब खुलने लगा है। 

छत्तीसगढ़ के कोरबा में लॉकडाउन के बावजूद लोगों के बाहर निकलने पर पुलिस ने एक व्यक्ति को यमराज बनाकर सड़क पर उतार दिया। अब यह लोगों को समझा रहा है कि अगर घर से बाहर निकलोगे तो साथ में ले जाऊंगा। 

लॉकडाउन में भी लोग बेवजह घूम रहे हैं। पकड़े जाने पर कई बहानेबाजी करते हैं। सख्ती के बाद भी असर होता नहीं देख पुलिस ने यमराज को ही सड़क पर उतारा दिया है। एक व्यक्ति ने पुलिस की मदद के लिए यमराज की वेशभूषा धारण की है। रामपुर चौकी प्रभारी एसआई राजेश चंद्रवंशी चित्रगुप्त बनकर उन्हें स्कूटी में बिठाकर सड़क में घुमा रहे हैं। चौराहों पर भी खड़े कर रहे हैं। इस दौरान वे लोगों को समझाते घर में रहो, बाहर निकलोगे तो साथ ले जाऊंगा। 

Author Image

Khabar East

  • Tags: