ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 530 नये केस, सुंदरगढ से सबसे अघिक 165 मामले

  • Aug 11, 2022
Khabar East:530-new-cases-of-corona-in-Odisha-in-last-24-hours-maximum-165-cases-from-Sundergarh
भुवनेश्वर,11 अगस्तः

ओडिशा में कोविड पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या में आज नमी देखने को मिली है। विगत 24 घंटे के दौरान 530 नए मामले दर्ज किए हैं। राज्य के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन में सबसे अधिक 165 मामले सुंदरगढ जिले से और उसके बाद खुर्धा जिले में 65 मामले सामने आए हैं।

सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विगत 24 घंटे में बालेश्वर: 10, बरगढ़: 19, भद्रक: 1, बलांगीर: 28, बौद्ध: 34, कटक: 14, देवगढ़: 4, गजपति: 8, जगतसिंहपुरः 3, जाजपुर: 13, झारसुगुड़ा: 5, कलाहांडी: 7, कंधमाल: 4, खुर्धा: 65, कोरापुट: 10, मयूरभंज: 21, नयागढ़: 17, पुरी: 4, रायगड़ा: 8, संबलपुर: 44, सोनपुर: 11 और सुंदरगढ़ में कोरोना के 165 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसी तरह स्टेट पूल से 16 मरीजों की पहचान की गई है।

बतादें कि नए केस सामने आने के बाद कुल मामला बढ़कर 1321197 हो गया है। फिलहाल राज्य में 4687 सक्रिय मामले हैं। साथ ही पिछले 24 घंटों में 1055 मरीज ठीक हुए हैं।

राज्य में रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से 311 विभिन्न संगरोध केंद्रों से पाए गए हैं और बाकी 219 स्थानीय मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: