केवल दो यात्रियों के साथ आज से ऑटो का परिचालन शुरू

  • May 27, 2020
Khabar East:Auto-starts-operating-from-today-with-only-two-passengers
कोलकाता.27 मईः

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस समय देशभर में लॉकडाउन 4.0 चल रहा है। लाॅकडाउन 4.0 की समयसीमा 31 मई को खत्म हो रही है। इसी बीच राज्य सरकार ने आज से ऑटो परिचालन को इजाजत दी थी। दो महीने बाद बुधवार को सड़कों पर ऑटो दिखे हैं। महानगर के शोभाबाजार, उल्टाडांगा, जोड़ाबागान, सिंथी मोड़, कमरहट्टी, हाजरा मोड़, बेहाला, बालीगंज, गरियाहाट, रासबिहारी समेत कई जगहों पर अधिक किराए के साथ आज से ऑटो परिचालन शुरू हुआ है। किन्तु आज से ऑटो परिचालन शुरू होने के बाद भी नियमों को मानना पड़ेगा। ऑटो में केवल 2 यात्री ही बैठ सकते हैं। मास्क पहनना जरूरी होगा। बुधवार सुबह से ही महानगर के कई रूटों पर ऑटो देखा गया। अधिक किराए के साथ ही ऑटो परिचालन शुरू हुआ है। निश्चित किराए से 7 से 8 रुपये अधिक लग रहे हैं।

 उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने भी 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया है। लेकिन इस लॉकडाउन में कई रियायतें दी गई हैं। राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के बीच लॉकडाउन-4.0 में राज्य सरकार ने 27 मई से ऑटो रिक्शा चलाने की इजाजत दी थी। 18 मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि 27 मई से ऑटो रिक्शा चलेंगे। हालांकि ऑटो में केवल 2 यात्री ही चढ़ सकेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: