भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, शुभेंदु अधिकारी ममता के खिलाफ नंदीग्राम से ठोकेंगे ताल

  • Mar 06, 2021
Khabar East:BJP-released-the-list-of-candidates-Taal-against-Subhendu-Adhikari-Mamta-from-Nandigram
कोलकाता,06 मार्चः

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को पहले दो चरणों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने 60 में 57 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। नंदीग्राम से सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी ने शुभेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने 57 सीटों के लिए नामों पर अपनी मुहर लगाई है। नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है। वहां से वह ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा को भी टिकट दिया गया है।

 बीजेपी ने पोटाशपुर से अंबुजाक्ष मोहंती, कांथी से सुनीता सिंह, कांथी दक्षिण से अरूप कुमार दास, दांतन से शक्तिपद नायर, गोपीबल्लभपुर से संजीव महतो, बिनपुर से पालन सोरेन, बलरामपुर से बनेश्वर महतो, जयपुर से नरहरि महतो, पुरुलिया से सुदीप मुखर्जी, छतना से सत्यनारायण मुखर्जी को टिकट दिया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: